Your SEO optimized title

जालेश्वर नाथ शिव मंदिर में देवघर उपायुक्त ने की पूजा-अर्चना

जालेश्वर नाथ शिव मंदिर में देवघर उपायुक्त ने की पूजा-अर्चना

देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत जावे पहाड़ की खूबसूरत वादियों में स्थित जालेश्वर नाथ शिव मंदिर में जाकर देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ देवीपुर बीडीओ अभय कुमार,सीओ सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में पूजा-अर्चना की। पंडित रामनारायण झा ने संकल्प कराकर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह उनके परिवार के सदस्यों, बीडीओ अभय कुमार,सीओ सुनील कुमार सिंह की वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ पूजा करायी गई। भगवान शिव का अभिषेक किया गया,पुष्प,अक्षत,चन्दन धूप,दीप,नैवेद्य अर्पित किया गया।

उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बिजली विभाग के अभियंता को दो तीन पोल गाड़ कर मंदिर में बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया। वहीं आरइओ के कायॅपालक अभियंता को देवीपुर मुख्य मार्ग से मसनजोरा होते हुए जालेश्वर नाथ मंदिर तक रोड की मरम्मती कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि भविष्य में देवीपुर हुसैनाबाद रोड में जालवे पहाड़ स्थित शिव मंदिर तक सड़क बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण कराकर मुख्य पथ से जोड़ दिया जाएगा। जालेश्वर नाथ मंदिर को पयॅटन का दर्जा देने की बात पर कहा कि सैलानियों की आवाजाही का जायजा लेकर आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। वहीं उपायुक्त ने बताया कि शिवमन्दिर और आसपास के क्षेत्रों में कई विकास के कार्य कराये गये हैं।

By SUMAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!