Your SEO optimized title

जमुई में औंधे मुंह गिरा महागठबंधन

जमुई में औंधे मुंह गिरा महागठबंधन


जमुई
। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से मतगणना का परिणाम। यहां एग्जिट पोल के विपरीत महागठबंधन औंधे मुंह गिरा और चार में से तीन सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों ने परचम लहराया है, जबकि एक विधानसभा क्षेत्र चकाई से निर्दलीय सुमित कुमार सिंह विजयी हुए हैं।

चकाई में सुमित की निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की सावित्री देवी रहीं। यहां से जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा। जमुई विधानसभा क्षेत्र में बड़ी जीत दर्ज कराते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह 40 हजार मतों के अंतर से चुनावी राजनीति में निशाना साधने में कामयाब हुई हैं। उन्होंने राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री विजय प्रकाश को परास्त किया है। झाझा विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभिक दौर से आगे चल रहे दामोदर रावत आखिर में कांटे की टक्कर में 1481 मतों से जीत हासिल कर ली। यहां निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के राजेंद्र यादव रहे, जबकि सिकंदरा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से हम के उम्मीदवार प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 10 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जमुई से भारतीय जनता पार्टी की श्रेयसी सिंह निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय प्रकाश से लगभग 40 हजार मतों की बढ़त लेकर निर्वाचित हुई हैं। सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से हम सेकुलर के प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी 10 हजार मतों से जीत हासिल की है। इसी प्रकार झाझा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दामोदर रावत और चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किए गए हैं। सुमित ने राजद प्रत्याशी सावित्री देवी को कड़े मुकाबले में 688 मतों से परास्त किया है। मतगणना का परिणाम आते ही निर्वाचित प्रतिनिधियों के समर्थक झूम उठे और जगह-जगह से पटाखों की गूंज सुनी जाने लगी। एक दूसरे को गुलाल लगा और मिठाई खिला जीत के जश्न का इजहार किया। प्रमाण पत्र लेकर बाहर आते ही नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। साथ ही गगनभेदी नारों से शहर गूंज उठा।


वहीं 240 सिकन्दरा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से हिन्दुस्तान आवाम मोचा के प्रत्याशी प्रफुल्ल मांझी ने निवर्त्तमान कांग्रेस पार्टी के विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 5505 मतों से हराया। इस प्रकार हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी को 47061 मत और सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 41556 मत प्राप्त हुए। वहीं 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुश्री श्रेयशी सिंह के पक्ष में 79603 पड़े। आरजेडी उम्मीदवार सह निवर्त्तमान विधायक विजय प्रकाश को 38554मत, जाप प्रत्याशी मो0शमशाद को 17800 मत, निर्दलीय प्रत्याशी सुजाता सिंह को 17502मत और पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह को 15712 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी सुश्री श्रेयशी सिंह ने जमुई के निवर्तमान विधायक विजय प्रकाश को 41049मतों के भारी अंतर से हराया।

वहीं 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भवन निर्माण मंत्री सह जदयू के उम्मीदवार दामोदर रावत को 76912 मत, आरजेडी के उम्मीदवार राजेन्द्र यादव को 75293 मत, बहुजन समाज वादी पार्टी के सैम्बुल पर चुनाव लड़ रहे विनोद यादव को 13416 मत और भाजपा के निवर्त्तमान विधायक सह लोजपा प्रत्याशी डा. रविन्द्र यादव को 11686मत प्राप्त हुए। इस प्रकार दामोदर रावत ने आरजेडी उम्मीदवार राजेन्द्र यादव को 1679मतों से पराजित किया। वहीं 243चकाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सह निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह को 45548 मत, आरजेडी के निवर्तमान विधायक सावित्री देवी को 44967मत तो जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद को 39319 मत और लोजपा उम्मीदवार संजय कुमार मंडल को 22635 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार सह निवर्त्तमान विधायक सावित्री देवी को 581 मतों से पराजित किये।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!