इन दिनों चकाई में व्यवसाई वर्ग के संदीप कुमार और चकाई सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी के बीच झगड़ा कुछ इस कदर बढ़ गया है की मामला थाने तक पहुंच गया सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी एक बयान देकर कहा है कि व्यवसाई हमें लगातार जातिसूचक बात कह रहा था और हम पर झूठा आरोप लगाता हैं कि हम उनको काम के एवज में कमीशन मांग रहे हैं जबकि हमने आज तक एक बार भी काम के बदले में किसी भी प्रकार का रुपैया पैसा नहीं मांगा यह सभी बेबुनियाद बोलते हैं इसलिए हम चाहते हैं कि हमको जो प्रताड़ित करने का काम संदीप कुमार द्वारा किया गया है इसलिए उन पर कार्रवाई हो