चकाई प्रखंड में आज बिना मास्क के चलने वाले लोगों का फाइन काटा गया साथ ही यह समझाया गया की आज के बाद बिना मास्क का नही चले ।अगर कॅरोना से बचना है तो मास्क लगाना जरूरी है।
लगातार बढ़ते कॅरोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार ने यह आदेश दिया है की बिना मास्क के घूमने पर चालान काटा जायगा इसी दौरान आज प्रखंड कार्यलय के समीप प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने बिना मास्क के घूम रहे लोगो को दो दो ।मास्क अपने तरफ से दिया और साथ मे 50 रुपये का फाइन चालान भी काटा और समझा कर छोड़ दिया की जरूरी काम हो तब ही घर से निकले सोशल डिटेंसिग का पालन करे और मास्क लगाकार ही निकले।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने कहा की अब नियम तोड़ने पर कानूनी कार्यवाई की जायगी,वही अंचला धिकारी अजित कुमार झा ने कहा की लगातार मरीजो मी संख्या बढ़ रही है इसलिए आप कुछ गलती न करे और सरकार के दिये गए आदेश का पालन करे
हालांकि सरकार अपने तरफ से हर सम्बभ प्रयास कर रही है की आप कॅरोना जैसे महामारी से बचे जरूरत है की आम जनता भी सहयोग करे तब ही जाकर कॅरोना से मुक्ति मिल पाएगी।
अमित कौशिक की रिपोर्ट