आज पूर्व विधायक व जदयू के नेता सुमित कुमार सिंह ने अपने युवा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की ,बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।उन्होंने बैठक मे चकाई विकास के बारे में बात किया और साथ ही होने वाले विधानसभा चुनाव की भी तैयारी की चर्चा की। सुमित कुमार सिंह चकाई विधानसभा के लिए आने वाले समय में जदयू की तरफ से यह बात कहीं जा रही है कि की जदयू से उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह ही होंगे हालांकि अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है की उम्मीदवार कौन होगा लेकिन युवा होने के कारण और विधानसभा क्षेत्र में आम जनता के बीच में इनकी पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है लेकिन लोकतंत्र में नेता उम्मीदवार किस दल का होगा यह अंतिम समय में पार्टी के आलाकमान तय करते हैं लेकिन जहां तक पूर्व विधायक का बात है निश्चित रूप से जो छवि और कद रहा है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जदयू इन्हें ही विधानसभा चुनाव में अपने दल का उम्मीदवार बनाएगा बैठक में जदयू के युवा कार्यकर्ताओं ने भी सुमित सिंह की खूब तारीफ की और कहा कि चकाई पुनः एक बार फिर से सुमित जी को विधायक की कुर्सी दे ताकि चकाई विधानसभा का और विकास हो।