चकाई-:
पशु चिकित्सकों के द्वारा गांव-गांव घूमकर मवेशियों का हो रहा हैं जांच। डॉ शाहीन प्रवीण और स्नेहा कुमारी चकाई प्रखंड के अंतर्गत इन दिनों जहां लॉकडाउन के चलते लोग अपने घर में हैं वही डॉक्टर अपनी जिम्मेवारी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और जिम्मेवार दिख रहे हैं,इसी दौरान आज पशु चिकित्सक डॉक्टर शाहिन प्रवीन और स्नेहा कुमारी ने बकरी एवं पाठा खस्सी गाय इत्यादि को विधिवत रूप से चेकअप कर इस मौसमी बरसात में कहीं कोई बीमारी ना हो जाए इसको लेकर उन सबों का जांच किया और कुछ ग्रामीणों को सलाह दिया गया कि अपने घर में बकरी पालन गाय पालन इत्यादि कैसे करें और उनकी देखरेख भी कैसे करें इस दौरान कुछ हल्का फुल्का बीमार पशुओं का इलाज भी किया और यह सलाह दिया की बरसात में इन लोगों को बीमारी से कैसे बचाया जाए इस अवसर पर नारायण कुमार गांव के ग्रामीणों ने भी डॉक्टर के साथ मिलकर बहुत कुछ सीखने का काम किया।