चकाई -:
नाजिर व उर्दू टंकण कर्मचारी मोहम्मद जमशेद आलम को दी गई विदागिरी। 3 वर्षों से प्रखंड कार्यालय में थे कार्यरत चकाई प्रखंड अंतर्गत नाजिर उर्दू टंकण कर्मचारी को आज 3 वर्षों के सेवा उपरांत के बाद स्थानांतरण हो गया है, इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने नाजिर का विदागिरी के दौरान तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने प्रखंड में अच्छी सेवा दी,ऐसे कर्मचारियों को कभी भूला नहीं जा सकता।विदागिरी के दौरान उन्हें प्रखंड परिसर में सभी कर्मचारी और ब्लॉक के सभी लोग ने उन्हें एक अच्छा कर्मचारी बताया और कहा कि ऐसे लोगों की कमी ब्लॉक परिसर में खलेगी।इस दौरान माला पहनाकर एक बैग भी दिया गया जिसमें अंग वस्त्र और कुछ सामान विदागिरी के दौरान दिए गए इस दौरान सभी कर्मचारी इस बात को लेकर दुखित भी थे और खुश भी थे कि हम लोगों ने एक साथ मिलकर 3 सालों तक काम किया पर हम सरकारी कर्मचारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन ऐसे लोगों की कमी हर समय खलेगी।इस मौके पर अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा सचिन कुमार सूरज कुमार राजीव कुमार सौरभ कुमार विकास कुमार बाबू पासवान दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।