चकाई-:
करोना महामारी में पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने चकाई के लोगों को दिया अनोखा सौगात चकाई से पटना के लिए चलेगी बस आज पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह और बस मालिक राजीव सिंह के संयुक्त प्रयास से चकाई से पटना के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई इससे पहले चकाई विधानसभा से सीधे पटना के लिए कोई बस नहीं था इसलिए चकाई और सोनो के लिए एक अच्छी बात है की अब पटना जाने में जो परेशानी होती थी अब अपने घर से बाहर निकल कर सीधा बस पकड़ के पटना जा सकते हैं जहाँ करोना महामारी में आज लोग आवागमन में बहुत दिक्कत का सामना कर रहे हैं इसी दौरान बस को चलाना लोगों के लिए एक अच्छी पहल है बस सवेरे चकाई से 9:00 बजे खुलेगी और शाम 3:00 बजे पटना पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है हरी झंडी जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी व महेंद्र सिंह ने दिखाया इस मौके पर जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता व चकाई के आम नागरिक उपस्थित थे राजीव रंजन पांडे, मिथिलेश राय, अमित कुमार तिवारी ,संजय पासवान अभय पासवान