इन दिनों चकाई प्रखंड के विभिन्न इलाकों में चोर घात लगाकर यह फिराक में हैं की कैसे चोरी किया जाए लेकिन पुलिस के मुस्तैदी के कारण चोरों का प्रयास असफल रहा।घटना नावाडीह ग्राम के विजय दास और परमेश्वर दास के घर की है, जहां चोरों ने रात में सेंधमारी करने का प्रयास किया लेकिन चोर असफल रहा और चोरी होते-होते बचा। जब घरवाले सुबह उठे तब देखा की दीवार के ऊपर सेंधमारी करने का प्रयास किया गया है,उसके बाद ग्रामीणों ने थाने को सूचना दी उसके बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है कि इस तरह के कामों में किसका हाथ है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।