चकाई -:डिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जमुई चकाई के बैनर तहत प्राइवेट स्कूल की हुई बैठक कोचिंग संस्थान खोलने का किया विरोध आज प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टरों द्वारा एक बैठक गुरुकुल शिक्षा संस्थान में हुआ बैठक का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 कोरोना महामारी को लेकर सरकार के आदेशानुसार सभी शिक्षण संस्थान बंद है लेकिन पिछले 1 महीने से चकाई में सभी प्राइवेट कोचिंग सरकारी आदेश का अभेलना करते हुए खोलने का काम किया है यह बात एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार ने बताया उनका कहना है कि अगर सरकार शिक्षण संस्थान को जब तक कोरोना महामारी खत्म ना हो जाए सरकार ने बंद करने का आदेश दिया है लेकिन प्राइवेट कोचिंग मनमानी कर कोचिंग खोलने का काम कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में महामारी फैलने का खतरा है इसलिए हम लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी वह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मांग करते हैं कि सभी प्राइवेट कोचिंग को अभिलंब बंद कराया जाए नहीं तो स्कूल के प्रति अभिभावकों का असंतोष बढ़ रहा है और इसका खामियाजा हम सभी प्राइवेट स्कूलों को आने वाले समय में भोगना पड़ेगा इसलिए हम सभी स्कूल के सदस्यों का मांग है कि अविलंब प्राइवेट कोचिंग को बंद कराया जाए ताकि इस महामारी से लोग बच सकें स्कूल के बैठक में कुल 7 स्कूल शामिल थे जो इस प्रकार है ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल ,गुरुकुल शिक्षा निकेतन, गोल्डन बेल्स पब्लिक स्कूल, पोले स्टार स्कूल, सभी सम्मिलित थे चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट