Your SEO optimized title

जमुई,चकाई:एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जमुई,चकाई:एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



चकाई के बिंझा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
चकाई थाना के अंतर्गत गजही पंचायत के बिंझा गांव में पीपल के पेड़ से एक युवक का लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है अभी तक उस युवक की पहचान नहीं हो पाई है कि युवक कहां का रहने वाला है लेकिन पुलिस अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है लेकिन अभी तक कुछ भी पहचान या सूचना नहीं मिली है इसलिए प्रथम दृष्टया में यही कहा जा सकता है कि युवक ने पीपल के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की है आज जब अगल बगल बिंझा गांव के लोग मोड़
की तरफ गए तो देखा कि पीपल के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है तो लोगों ने थाना को सूचना दिया,जब पुलिस वहां पहुंची तो छानबीन किया तो पता चला कि यह युवक किसी दूसरे गांव का है या कहां का है अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है हालांकि एक सवाल यह उठता है कि उस गांव का या अगल-बगल का युवक नहीं है तो फिर कोई बाहर से आकर आत्महत्या क्यों करेगा पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या हालांकि पुलिस शव को अपने कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दी है ,पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चल पाएगा कि इसकी हत्या हुई है या इसने आत्महत्या की है अभी तक का सूचना बयान यही है कि युवक ने स्वयं आत्महत्या कर ली है

By NANDAN NIRALA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!