Your SEO optimized title

जमुआ चौक में झामुमो ने फूंका धनबाद सांसद पी एन का फुतला

जमुआ चौक में झामुमो ने फूंका धनबाद सांसद पी एन का फुतला

जमुआ गिरीडीह । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जमुआ के द्वारा जमुआ चौक में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राय की अध्यक्षता व प्रखंड सचिव रंजीत कुमार के संचालन में धनबाद सांसद पी एन सिंह का पुतला दहन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राय ने कहा कि भाजपा के सांसद, विधायक बौखला गये है और हेमंत सरकार के विकास की नीति के विरुद्ध अनाप शनाप बयानबाजी करना दिमागी असंतुलन का परिचायक है।

प्रखंड सचिव रंजीत कुमार ने आक्रोश पूर्ण लहज़े में कहा कि पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद का नामकरण शहीद निर्मल महतो के नाम पर किये जाने का विरोध बिहारी मानसिकता वाले धनबाद सांसद पी एन सिंह द्वारा किये जाने को लेकर झामुमो आक्रोशित है ये शहीद का अपमान है जिसे झामुमो सहित जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी।


उक्त अवसर पर प्रखंड कोषाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, दिनेश मंडल, अकरम खान, राजेन्द्र राम, रविन्द्र सिंह, लट्टू पाण्डेय, मो ज़ाहिद, फौदार सिंह, रामदेव वर्मा,सुरेश राय, जगन्नाथ यादव,जयप्रकाश राय, मो मोजफ़र, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिल तुरी,उमेश पासवान, दिनेश कुमार, दामोदर यादव, लियाक़त अंसारी, सिकंदर साव, भुनेश्वर यादव सहित झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!