रामगढ़। चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सुखा राशन का सामान शोकाकुल परिवार को वितरण किया गया। रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज होहद ग्राम के गुडु नायक के माताजी के श्राद्ध कर्म में दिवान चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सह भावी जिला पार्षद अरूण दिवान जी ने राहत सामग्री का सहयोग किया और अरुण दीवानजी ने कहा कि जनता का सेवा निस्वार्थ भाव से करता था, करता हूं और करता रहूंगा ।


जनता का सेवा ही सच्ची सेवा है आप तो जानते ही हैं सेवा ही मेरा परम धर्म रहा है। उक्त बातें सूखा राशन वितरण करते हुए कहा गया। उक्त मौके पर विकास कुमार मेहताब राही छोटन कुमार ललित महतो हेमलाल महतो गुडी महतो धनंजय महतो इत्यादि उपस्थित थे।