• भाव व विनम्रता के साथ देवतुल्य श्रद्धालुओं की करे हर संभव मदद
  • कतारबद्ध तरीके सभी श्रद्धालु करे सुगम जलार्पण इसका रखे विशेष ध्यान
  • चौथी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण को लेकर कतारबद्ध श्रद्धालुओं की कतार पहुँची कुमैठा….

देवघर : उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने चौथी सोमवारी को ध्यान में रखते हुए रविवार संध्या से ही रुट लाइन में श्रद्धालुओं के लिए की गयी सभी व्यवस्थाओं, सुविधाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान होल्डिंग पॉइंट में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को उपायुक्त ने एक रफ्तार में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से आगे बढ़ाते हुए सुलभ जलार्पण कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
विनम्रता और सेवा भाव से श्रद्धालुओं की करे हर संभव मदद….


निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा रुट लाइन में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को विनम्रता के साथ श्रद्धालुओं की हर संभव मदद सेवा भाव से करने की बात कही। पैदल भर्मण के क्रम में उपायुक्त ने पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, सूचना केंद्र, बाइक एम्बुलेंस, शौचालय की व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावे नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 24×7 एक्टिव मोड में रहकर साफ सफाई की जाय, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को साफ और स्वच्छ माहौल मिले। ताकि श्रद्धालु देवो की नगरी देवघर से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करे।


चौथी सोमवारी को श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में किए हैं। चौथी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं की कतार रात्रि 12 बजे ही पहुची कुमैठा।
निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के उप विकास आयुक्त श्री सुशांत गौरव, नगर आयुक्त श्री अशोक कुमार सिंह व संबंधित विभागों के अधिकारी, आदि उपस्थित थे।