बद्री गुप्ता/लातेहार : पांडेयपूरा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में महिलाओं के बीच चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत स्वच्छ माहवारी के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर स्वक्षता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर चुकी सुनीता देवी ने स्थानीय महिलाओ एवं किशोरियों को बताया कि माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है. संक्रमण से बचने के लिए लोग आवश्यक से सैनिटरी पैड का प्रयोग करें. किसी भी तरह की परेशानी हो तो लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उचित सालाह ले सकते हैं. उन्होंने वहां के महिलाओं को अपने परिसर को साफ सफाई रखने के लिए अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी साथ ही कहा कि सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के बाद इसे सही तरीके से नष्ट करें तथा आवश्यक रूप से साबुन से हाथ धोएं. मौके पर बीएस कॉलेज के कैंपस अम्बेसडर शिवांग सोनी, प्रखंड समन्वयक पेयजल नीलकंठ प्रसाद, विवेकानंद उरांव, रश्मि देवी, संगीता देवी, अर्चना सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.