गुवाहाटी : असम की दुर्लभ मनोहारी गोल्ड टी अब तक की सबसे महंगी किस्म बन गई है। गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर में मंगलवार को एक किलो मनोहारी गोल्ड टी 50000 रुपए में बिकी। पिछले साल चाय की यह किस्म 39000 रुपए प्रति किलो में बिकी थी।
इससे पहले 2018 में अरुणाचल प्रदेश के डोनी पोलो टी एस्टेट की गोल्डन नीडल वैरायटी 40000 रुपए प्रति किलो में बिकी थी। गुवाहाटी टी ऑक्शन बायर एसोसिएशन के सचिव दिनेश बिनानी ने दावा किया कि सार्वजनिक ऑक्शन में किसी भी चाय की यह सबसे महंगी बोली है।
सिर्फ 5 किलो तैयार की गई
ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ में मनोहारी टी एस्टेट के ऑनर राजन लोहिया ने बताया कि इस किस्म की चाय सिर्फ 5 किलो ही बनाई गई। इसे पैदा करना बेहद कठिन काम है, क्योंकि मौसम ने साथ नहीं दिया। इसे छोटी कलियों से बनाया गया है न कि पत्तियों से। इस पर पिछले पांच साल से काम हो रहा है। इन्हें बेहद सावधानी से तोड़ा जाता है। यह बहुत मुलायम होती है। दुनिया में असम, दार्जिलिंग और नीलगिरी की चाय की सबसे ज्यादा मांग रहती है।