Your SEO optimized title

चतरोचट्टी क्वॉरेंटाइन सेंटर का डीडीसी ने लिया जायजा, दिया विशेष दिशा निर्देश

चतरोचट्टी क्वॉरेंटाइन सेंटर का डीडीसी ने लिया जायजा, दिया विशेष दिशा निर्देश

गोमिया/संवाद सूत्र।     राज्य में कोविड-19 के लगातार बढ़ते संक्रमण व देश के रेड जोन से आने वाले प्रवासियों तथा पूरे प्रखंड क्षेत्र में पहुंचने वाले सभी लोगो को कोरोना से सुरक्षा हेतु बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट पर है। उक्त बातें बोकारो के डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने शुक्रवार को चतरोचट्टी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने 250 बेड के क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते बड़ी संख्या में गोमिया में बाहर के राज्यों से प्रवासी नागरिकों का आगमन हो रहा है और इस आगमन में संक्रमित व्यक्ति भी आ रहे है। सरकार के निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये जिला प्रशासन सक्रिय है। मुखिया सहित प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से चर्चा करते हुए कहा कि बंगलोर, फरीदाबाद, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित विभिन्न प्रदेशों से बाहर से आने वाले लोगों की सेहत की निगरानी करने तथा उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि लौट रहे प्रवासियों में सबसे अधिक संख्या में रेड जोन के लोग हैं।01 6 scaled निरीक्षण के दौरान डीडीसी मिश्रा ने चतरोचट्टी स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत भवन में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने सेंटर में बिजली, पानी, शौचालय सहित स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने गोमिया सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल सेंटर में ब्लीचिंग पाउडर व फिनाइल की व्यवस्था करें। डीडीसी ने ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय जिन्हें क्वारेंटाइन सेन्टर के रुप में चिन्हित किया गया है उक्त सेंटरों पर मात्र देश के रेड जोन वाले 24 जिलों से लौटने वाले प्रवासियों को ही रखा जाए बाकी अन्य जो भी स्वस्थ हैं उन्हें तत्काल मुक्त करते हुए होम क्वारेंटाइन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से कहा कि हर हाल में सेंटर में  प्रवासियों को सोशल डिस्टेन्स का पालन कराना है। क्वारेंटाइन सेंटरों के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला, चतरोचट्टी थाना प्रभारी मुकेश कुमार, चतरोचट्टी मुखिया कौलेश्वरी देवी, पारा शिक्षक कामेश्वर महतो, रंजीत महतो, रामप्रवेश कुमार गंझू, मुस्ताक अंसारी सहित समाजसेवी महादेव महतो मौजूद थे।

By BABLU KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!