गोमिया/संवाद-सूत्र।   राज्य में कोविड-19 के लगातार बढ़ते संक्रमण व अन्य राज्यों से आने वाले मजदूर, विद्यार्थियों तथा पूरे प्रखंड क्षेत्रों में पहुचने वाले सभी लोगो को कोरोना से सुरक्षा हेतु बेरमो अनुमंडल प्रशासन अलर्ट पर है। गुरुवार को बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह और गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल ने चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सातों पंचायत के पंचायत भवनों, स्कूलों व सामुदायिक भवनों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों को रखने की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने चतरोचट्टी पंचायत भवन में सभी संबंधित मुखियागणों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुखियाओं से चर्चा करते हुए कहा कि बंगलोर, फरीदाबाद, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित विभिन्न प्रदेशों से बाहर से आने वाले लोगों की सेहत की निगरानी करने तथा उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखने की बात कही। मुखिया ने बताया कि बाहर से आनेवाले लोगों को यहां रखा जा रहा है। बेरमो एसडीओ ने कहा कि सेंटरों पर स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य करें।एसडीएम ने इस दौरान चतरोचट्टी दाल भात केंद्र व बड़की सिधाबारा के बिरहोरटंडा का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर चतरोचट्टी थाना प्रभारी मुकेश कुमार, चतरोचट्टी मुखिया कौलेश्वरी देवी, लोधी मुखिया जयनाथ महतो, हुरलुंग मुखिया पूरण महतो, चुट्टे मुखिया लता देवी, कर्री खुर्द मुखिया विद्या देवी, बड़की सिधाबारा मुखिया सोमरी देवी सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।