जमुई:चकाई पुलिस इन दिनों शराब माफियाओ के खिलाफ जोर दार अभियान चला रखी है इसी दौरान झारखंड बिहार बॉर्डर के समीप गस्ती के दौरान चकाई पुलिस ने एक डाला वाला पिकअप वाहन से 65 कार्टून शराब की बोतल को बरामद किया है गाड़ी झारखंड के तरफ से आ रही थी।
शराब से लदा जा रही गाड़ी बड़ी साबधानी से शराब के कार्टून को नीचे रख ऊपर से भूंजा का बोरा को लाद दिया था ताकि कोई समझ न पाए की इसके नीचे क्या है लेकिन गस्ती के दौरान SI विश्व मोहन झा ने अपने पुलिस बल के साथ गाड़ी में लोड शराब और गाड़ी को जप्त कर लिया है और चकाई थाना ले आई। वही गाड़ी का चालक मोेके से भागने में सफल हुआ।