चकाई-:
चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किए
आज चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने चकाई विधानसभा की जनता के कहने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किए सुमित कुमार सिंह ने बताया कि सुमित कुमार चुनाव नहीं लड़ रहा है बल्कि चकाई की जनता विकास को लेकर चुनाव लड़ रही है क्योंकि पिछले 5 वर्षों में उनकी कमी चकाई विधानसभा को काफी खली है वह जब विधायक थे तब चकाई की सड़क पुल पुलिया स्कूल नए-नए बनाए गए, बिजली की व्यवस्था पूरे चकाई विधानसभा में करवाएं,जब वह विधायक थे तो उन्होंने गांव-गांव तक बिजली भी पहुंचाने का काम किए, जिसके कारण युवाओं के चहेते बन गए इसलिए किसी भी पार्टी का टिकट नहीं होने पर भी वह निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं नेता के हैसियत से नहीं बल्कि चकाई विधान सभा का बेटा हूं और हमेशा अपने क्षेत्र में लोगों से संपर्क करता रहा हूं।जहां भी जरूरत हुई वहां मैं हर वक्त दिन हो या रात लोगों के साथ खड़ा रहा हूं।