बोकारो/संवाददाता।  चंद्रपुरा प्रखंड के तेलों व पिपराडीह में सभी संक्रमित व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होकर वापस अपने घर चले जाने के बाद उक्त क्षेत्रों को उपायुक्त मुकेश कुमार के आदेशानुसार पूर्णता तालाबंदी से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों गांवों के लोग निर्धारित को SOP का पालन करने का निदेश भी दिया है। उक्त क्षेत्रों में सभी राशन दुकान, सब्जी, दूध, एवं दवा दुकानें संध्या 06:00 बजे तक खोले जाने का निदेश दिया गया है। साथ ही बैंक संस्थान भी खुले रखने को कहा गया है। 


तेलों व पिपराडीह क्षेत्रों में माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा

उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर अंचलाधिकारी चंद्रपुरा रामा रविदास के द्वारा तेलों व पिपराडीह क्षेत्रो में लगातार निगरानी करते हुए माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा जा रहा है। लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले को भी कहा जा रहा है। उनके इस कार्य में वहां की मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे है। ज्ञात हो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं लॉक डाउन आगामी 17 मई तक पूरे देश मे प्रभावी रहेगा। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है।