गैजेट डेस्क : भारतीय बाजार में स्पीकर्स की बड़ी रेंज है। इसमें मिनी से लेकर टावर और होम थिएटर तक के मॉडल शामिल हैं। वैसे, अब पार्टी स्पीकर्स को लोग पसंद कर रहे हैं। ये देखने में स्टाइलिश और साउंड के मामले में बेहत पावरफुल होते हैं। खास बात है कि घर में स्पेस भी कम लेते हैं। इन्हें टीवी के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है। हम यहां ऐसे ही कुछ मल्टीपर्पज स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं।