अभिषेक कुमार राय

देवघर : शनिवार रात्रि कुंडा थाना क्षेत्र के गंगानगर कॉलोनी ठाड़ी दुलमपुर इंडेन गैस गोदाम के पीछे निवासी संतोष कुमार के घर अज्ञात चोरों ने घर के बाथरूम की दीवार काटकर घर में प्रवेश कर कपड़े, जेवरात, नकदी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। मामले को लेकर संतोष कुमार द्वारा कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार रात्रि घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सो गए। उसी क्रम में रात्रि करीब 2:00 बजे संतोष कुमार बाथरूम जाने के लिए उठे तो देखा कि घर के सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। उसके बाद उन्होंने घर के अन्य सदस्यों को उठाया तो देखा कि घर के बाथरूम का दीवार कटा हुआ है। चोरी हो जाने की आशंका होने के बाद जांच करने पर पाया कि घर में रखा 2 मोबाइल फोन, कपड़ा, अटैची में रखा 10 भर सोने का जेवरात, दो कान के झुमके, चार कंगन, दो कान बाली, दस भर का दो जोड़ा चांदी का पायल, बक्सा में रखा कागजात व कपड़ा, दो मंगलसूत्र, लेडीज पर्स, चांदी का किया और नकद कुल 28 हजार 800 रुपए गायब थे। उसके बाद घर से बाहर देखा तो कुछ दूरी पर कुछ सामान फेंका हुआ था वहां जाकर देखा तो कपड़ा और कागजात वहीं पर गिरा हुआ था। उसके बाद उन्होंने मामले को लेकर कुंडा थाना को शिकायत दी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।