हाजीपुर/संवाददाता। हाजीपुर – बछबाडा रेलखंड पर अक्षय वट राय स्टेशन और चकमा करण हाल्ट के बीच काशीपुर चक बीवी में ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम किया ग्रामीणों की मांग थी की रेल ट्रैक के दोनों तरफ घनी बस्ती है और छोटे बच्चों के लिए कई स्कूल साथ ही दोनों तरफ ग्रामीणों के खेत भी हैं.


जिसके चलते लोगों को दिन भर रेल ट्रैक पार कर आना जाना पड़ता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसी ट्रैक पर पूर्व में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है इसके लिए ग्रामीण रेल ट्रैक के नीचे से अंडर पास बनाने की मांग वर्षों से करते आ रहे हैं लेकिन जब उम्मीद टूट गई.

तब ग्रामीणों ने आंदोलन की ठानी और रेल ट्रैक पर उतर आए इसके चलते कई ट्रेन बाधित हो गई वही रेल ट्रैक को खाली कराने के लिए आरपीएफ जाम स्थल पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण बिना किसी ठोस आश्वासन पर मानने वाले नहीं हैं.