बद्री गुप्ता/लातेहार : जिले के बालूमाथ प्रखंड ग्राम मासियातू, गौशाला ठाकुरवाडी में गो महायज्ञ का आयोजन गो भक्त टाना भगत ने किए. जिसमें लातेहार जिले के सभी गांव से टाना भगत, गो यज्ञ में सम्मिलित हुए. सुबह कलश यात्रा से प्रारंभ होकर के, मां किस नदी जल भरा गया. हवन यज्ञ करके, बौद्धिक विचारों से प्रवचन करके गो की महिमा का बखान किया गया. गो की संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया. गो हमारी सभ्यता का प्रमुख अंग है, ऐसा बताया गया. गोयज्ञ का मुख्य पुजारी जंत्री टाना भगत ने गो की महिमा का बखान किये, मनुष्य के लिए गो बहुत ही जरूरी है. इस सृष्टि का सबसे प्रमुख जीव है. इनका मल से लेकर मुत्र तक सभी पवित्र है. जो मनुष्य के लिए विश्व कल्याण के लिए लाभदायक है.

इस यज्ञ का आयोजक प्रमुख प्रमेशवर टाना भगत ने इस सफल आयोजन को सभी का सहयोग बताएं. और उन्होंने बताएं कि गो भारतीय संस्कृति का अचूक पाठ है. गो के बिना मनुष्य की सभ्यता कभी पूर्ण नहीं हो सकती. गाय का हर अंग हर चीज पवित्र है, कल्याणकारी है. हमारे पूर्वज लोग गोपालन करके अपने दरिद्रता दुख दर्द को दूर करते थे. गो का महिमा अपरंपार है. उनका महिमा को कुछ शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता है.

गो महायज्ञ में बहादुर टाना भगत, रामचंद्र टाना भगत, तेलु टाना भगत, इंद्र टाना भगत, बासुदेव टाना भगत, सोमनाथ टाना भगत, दिगंबर टाना भगत, मंगल देवता भगत, देवता टाना भगत, राजेश टाना भगत, जय मंगल टाना भगत, रामधारी टाना भगत, शहबीर टाना भगत, सहोदरी टाना भगत, बुधनी टाना भगत, गुरुवाई टाना भगत, सुखपति टाना भगत, जय मंगल टाना भगत सहित हजारों गौ भक्त उपस्थित हुए.