गोमिया/संवाद-सूत्र। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की सीधाबारा पंचायत के बदरचुआं गांव स्थित पुलिया के समीप दाहिने तरफ महुआ पेड़ के समीप बुधवार को लाश पडे होने की सूचना को ले चतरोचट्टी पुलिस हलकान रही। पुलिस टीम इलाके में खाक छानती रही लेकिन शव बरामद नही हो सका। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम गांव के बकरी चराने गयी महिलाओं ने उक्त स्थल पर पुरानी लाश देखा जो गंजी और गमछा में था। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों सहित चतरोचट्टी पुलिस को भी दी गई। उग्रवाद ग्रस्त इलाका और रात्रि होने के कारण बुधवार को थाना पुलिस बदरचुआं गांव की खाक छानते रहें। लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। चतरोचट्टी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर काफी खोजबीन की गई है लेकिन शव का कोई अता पता नहीं चला उन्होंने इस संबंध में अफवाह होने की भी बात कही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस सर्च अभियान चला रही है।