Your SEO optimized title

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर क्षेत्र में किया जनसंपर्क

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर क्षेत्र में किया जनसंपर्क

देवघर/संवाददाता : गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डाॅ निशिकांत दूबे ने देवघर जिले के मधुमुर विधानसभा क्षेत्र में आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क किया.
बता दें कि गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डाॅ निशिकांत दूबे ने देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुर्मीडीह, चरपा, दलाहा, पटवाबाद, लखीबाजार, गड़िया, भेड़वा साप्तर, मिसरना, पसिया, गौनेया में जनसंपर्क किया. वही मौजूद लोगों से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे ने अपील किया कि कहो दिल से मोदी फिर से नारा को सार्थक बनाये.
वहीं प्रत्याशी गोड्डा सांसद श्री दुबे ने मधुपुर के समाजसेवी गंगानाराण सिंह से मिल कर उनका समर्थन मांगा तो वही उन्होंने सांसद को अपना पूरा सहयोग करने का वादा किया. मौके पर देवघर जिला भाजपा अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, मोती सिंह, गंगानाराण सिंह, संजय यादव आदि उपस्थित थे.

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!