Your SEO optimized title

गोड्डा लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव ने अपना नामांकन किया

गोड्डा लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव ने अपना नामांकन किया



गोड्डा/संवाददाता : लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड के चौथे व अंतिम चरण में होने वाले मतदान का नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को गोड्डा लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव ने अपना नामांकन कर दिया.

इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई. नमांकन के दौरान बाबूलाल मरांडी, हाजि हुसेन, स्टीफन मरांडी, संजय यादव, राजेश रंजन सहित गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए.

नमांकन के बाद महागठबंधन के नेताओं ने गोड्डा के मेला मैदान में क्षेत्र से आए समर्थकों को सम्बोधित किया.

गोड्डा में नामांकन के अंतिम दिन तक गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निम्न उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरा.

के रंगय्या पिता -के नारायणा ग्राम + पोस्ट + जिला -नलगोंडा राज्य ,तेलंगाना ,सामान्य, निर्दलीय.

जफर ओबेद पिता- अब्दुल्लाह खान आजमी ग्राम -बाबूगांव ,हजारीबाग ,सामान्य, बहुजन समाज पार्टी.

महेश कुमार सुमन पिता- श्री नूनु रामदास पंचायत -कोकरीबाक, देवघर, अनुसूचित जाति, निर्दलीय.

मोहम्मद फारूक हुसैन पिता- हाफिज करीम ग्राम + पोस्ट -कुसुमहारा प्रखंड -महागामा जिला -गोडडा, सामान्य निर्दलीय.

विरेंद्र कुमार पिता -विजय शर्मा ग्राम + पोस्ट -हंसडीहा दुमका, सामान्य, निर्दलीय.

निशिकांत दुबे पिता- राधेश्याम दुबे, 101 अंकुर अपार्टमेंट राजेंद्र प्रसाद रोड भागलपुर, सामान्य, भाजपा.

मधुसूदन राय पिता- श्री श्याम देव राय ग्राम त्र-चहूटिंया, सरैयाहाट जिला -दुमका, सामान्य, निर्दलीय.

मदन दास पिता -स्वर्गीय कामदेव दास, वार्ड नंबर- 33 धन गौर बमपास टाउन, थाना-देवघर जिला -देवघर, अनुसूचित जाति, निर्दलीय.

जितेंद्र कुमार वर्णवाल पिता- शिव शंकर प्रसाद वर्णवाल, मकान संख्या -66 स्टेशन चौक, देवघर, सामान्य, निर्दलीय.

ज्ञानेश्वर झा पिता- पूर्णेश्वर झा ,ग्राम मोहल्ला–पंडित बीएन झा पथ, देवघर.

सुनील कुमार गुप्ता पिता- स्वर्गीय शिव शंकर गुप्ता राम मंदिर रोड, झोसागड़ी, देवघर सामान्य निर्दलीय.

दिलीप कुमार यादव पिता- स्वर्गीय गोपीनाथ यादव, पुरानी साहिबगंज, पोस्ट, साहिबगंज जिला- साहिबगंज.

प्रदीप यादव पिता – स्वर्गीय अशोक कुमार यादव, ग्राम -बोहरा पोस्ट-सरवा जिला-गोडडा सामान्य, झारखंड विकास मोर्चा.

संतोष कुमार पिता-जनार्दन प्रसाद साह ग्राम -बटोरिया पोस्ट -अमलो थाना -मुफसिल, गोड्डा, सामान्य, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस.

निरंजन प्रसाद यादव पिता- सौदागर प्रसाद यादव ग्राम + पोस्ट -पथरगामा गोडडा, सामान्य, निर्दलीय.

डॉक्टर आशा माकडे पिता- मूलचंद डोले, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार रायपुर छत्तीसगढ़, सामान्य, शिवसेना.

मुरारी कापरी पिता- बंधु कापरी ग्राम -मरनाडीह पोस्ट -ढाडीहाट थाना -रामगढ़, दुमका, सामान्य, आम अधिकार मोर्चा.

बजरंगी महथा पिता राम लखन महथा ग्राम -बलसारा, रिखिया, देवघर, अनुसूचित जाति, बहुजन मुक्ति पार्टी.

अभिषेक कुमार मिश्रा पिता- श्री मणिकांत मिश्रा ग्राम -चचवा सातर थाना -कुंडा, जिला -देवघर, सामान्य, पूर्वांचल महापंचायत पार्टी.

सुमन पंडित पिता भुनेश्वर पंडित मोहल्ला-अंबेडकर नगर जिला- देवघर, सामान्य, निर्दलीय.

डॉ श्रीलाल किसकु पिता- जेठा किसकु ग्राम- केरवार थाना- पथरगामा, जिला -गोडडा अनुसूचित जनजाति, निर्दलीय.

आनंद कुमार पत्रलेख पिता ए0सी0 पत्र लेख ए/ टू विकास कॉलोनी नामदा बस्ती गोलमुरी जमशेदपुर, सामान्य युवा क्रांतिकारी पार्टी.

अनूप कुमार सिन्हा पिता- कामेश्वर प्रसाद, 76 कमला कुटीर गोसाई टोली, नियर चुटिया, रांची सामान्य निर्दलीय.

राम कृष्ण प्रसाद पिता- हरि नारायण मंडल डूमरी नंबर दो, बालू डोली पोस्ट- जामाडोबा थाना -जोरापोखर जिला -धनबाद सामान्य गरीब जनशक्ति पार्टी.

मोहम्मद नूर हसन पिता मोहम्मद इस्लाम मोहल्ला- गुलजारबाग प्रखंड -गोड्डा, जिला- गोडडा, सामान्य, राष्ट्रीय समता पार्टी.

गुलशन कुमार भगत पिता- प्रमोद भगत मकान क्रमांक संख्या -232 ग्राम घाट बंका थाना मुफस्सिल, गोडडा,सामान्य निर्दलीय.
आज तक कुल 26 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फॉर्म भरा गया है जबकि कुल 30 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र का क्रय किया.

बता दें कि इन सीटों पर 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा दो मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. यहां 19 मई को मतदान होना है.



By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!