Your SEO optimized title

गोडडा लोकसभा के लिए चोथे दिन 8 लोगों ने निर्वाचन प्रपत्र लिया, 4 उम्मीदवारो ने किया नामांकन…..

देवघर/संवाददाता : गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निम्न उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रपत्र का क्रय किया गया.
01 फुरकान अंसारी पिता -लाखबकस,खलासी मुहल्ला, मधुपुर, देवघर, सामान्य, कांग्रेस.
02 मोहम्मद नबीब पिता- तीतूमियां, ग्राम -कोकरीबॉक्, जसीडीह, देवघर, सामान्य निर्दलीय.
03 निरंजन प्रसाद यादव पिता- सौदागर प्रसाद यादव, ग्राम़ पोस्ट- पथरगामा, गोड्डा, सामान्य निर्दलीय.
04 महेंद्र प्रसाद पिता -स्वर्गीय नथुनी साह ग्राम ़मोहल्ला -बेला बागान, नियर दुर्गाबाड़ी, देवघर सामान्य, निर्दलीय.
05 बजरंगी महथा पिता -राम लखन महथा ग्राम -बलसारा रिखिया, देवघर, अनुसूचित जाति, बहुजन मुक्ति पार्टी.
06 सुमन पंडित पिता -भुनेश्वर पंडित, मोहल्ला -अंबेडकर नगर जिला- देवघर, सामान्य, निर्दलीय.
07 मुरारी कापरी पिता- बंधु कापरी, ग्राम- मरनाडीह पोस्ट- ढाडीहाट थाना -रामगढ़, दुमका, सामान्य, आम अधिकार मोर्चा.

08 आलमगीर अंसारी पिता- हलीम अंसारी, ग्राम -नानहीडीह थाना -सोनारायढ़ाडी, देवघर, सामान्य, निर्दलीय.
चोथे दिन चार उम्मीदवारो ने नामांकन फॉर्म भरा जो निम्न है .
01 जफर ओबैद पिता- ओबेदुल्ला खान आजमी ग्राम- बाबूगांव, हजारीबाग.
02 महेश कुमार सुमन पिता- श्री नुनू रामदास पंचायत- कोकरीबॉक, देवघर, अनुसूचित जाति, निर्दलीय.
03 मोहम्मद फारूक हुसैन पिता- हाफिज करीम ग्राम़ पोस्ट कुसमहारा, प्रखंड- महागामा जिला -गोडडा, सामान्य, निर्दलीय.
04 वीरेंद्र कुमार पिता- विजय शर्मा, ग्राम+पोस्ट -हंसडीहा, दुमका, सामान्य, निर्दलीय.
आज तक कुल 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन हेतु प्रपत्र का क्रय किया है तथा 5 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फॉर्म भरा गया है.



By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!