देवघर/संवाददाता। गुरुकुल कोचिंग की शिक्षिका एकता रानी ने आज मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय को करीब 150 पुस्तकें उपलब्ध कराई हैं। प्राप्त हुई सभी पुस्तकें बहुत ही उपयोगी हैं जिसमें विशेषकर #इंटरमीडिएट के सभी पाठ्यपुस्तक एवं इंजीनियरिंग, मेडिकल की पुस्तकें भी शामिल है इसके अलावा कक्षा 9 एवं 10 के पुस्तक के साथ कुछ मोटिवेशनल गाइड भी हैं। ज्ञात हो उससे पूर्व भी गुरुकुल कोचिंग एवं इनरव्हील क्लब देवघर ने 10 जून 2020 को पुस्तकें उपलब्ध कराई थी। बुधवार को पुस्तकालय की ओर से नितेश झा ने इनके के देवघर स्थित आवास गुरुकुल से सभी पुस्तकें प्राप्त किया