गोमिया/संवाद सूत्र। आईईएल थाना चेकनाका में आईईएल पुलिस ने रविवार को 53 पलायित मजदूरों से भरा ट्रक आईईएल चेकनाका में चेकिंग के दौरान पकड़ा। आईईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो ने बताया कि बेरमो अनुमंडल के गोमिया के लोधी, खरना व बेरमो के गोविंदपुर, बोकारो थर्मल, विष्णुगढ़ के बोरो पत्थर छिड़वा के 53 पलायित मजदूर मंगलवार को गुजरात के अंकलेश्वर, सुरेंद्रनगर, सैला चौकड़ी से एक ट्रक से लौट रहे थे। इन 12 लोगों को गोमिया स्वास्थ्य विभाग भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें रात्रि विश्राम अपने संबंधित पंचायतों में बने क्वारेंटाइन होम में ही निगरानी में रहने के लिए कहा गया है। इन लोगों को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें अपने परिजनों से पृथक रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सोमवार को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर कोविड-19 संबंधित सलाह लेने की बात कही। बताया कि लौटे 53 मजदूरों में साड़म के तीन नाबालिग मजदूर शामिल हैं।