साइबर थाना के इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के बयान पर 10 नामजद आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

देवघर/संवाददाता।

रविवार को नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा पथ निवासी आर्म्स एक्ट के आरोपी सीताकांत झा को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला व पथराव करने के मामले में साइबर थाना के इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के बयान पर 10 नामजद आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही मामले में सीताकांत झा सहित अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सीताकांत झा की पुत्री अनीता राज जजवाड़े व उसका नाती निखिल सरेवार उर्फ किशन शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल जांच व कोविड टेस्ट कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में बमबम बाबा पथ निवासी सीताकांत झा, उसकी पुत्री अनीता राज जजवाड़े, संतु देवी उर्फ पल्लवी, नीलम सरेवार, प्रीति झा, सोनी देवी, सीताकांत झा की पत्नी, सीताकांत झा के दामाद, उसके नाती निहाल कुमार व निखिल सरेवार उर्फ किशन उर्फ विजय और नीरू उर्फ प्रतिमा को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि रविवार को रिखिया थाना प्रभारी द्वारा आर्म्स एक्ट के आरोपी वारंटी सीताकांत झा की गिरफ्तारी के सहयोग के लिए साइबर थाना के इंस्पेक्टर संगीता कुमारी को बुलाया गया था। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, पीएसआई सुमन कुमारी, महिला आरक्षी कुमकुम कुमारी, बबीता कुमारी, रिखिया थाना प्रभारी, अनुसंधानकर्ता एएसआई चुन्नू प्रसाद मंडल व नगर थाना के दीवा गस्ती दल के पुलिसकर्मी आरोपी की गिरफ्तारी व आवश्यक कार्रवाई के लिए उसके आवास पर पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर पाया कि आरोपी अपने घर में ही मौजूद था।

जिसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की गई। उसी दौरान उपरोक्त आरोपियों ने छापेमारी दल पर हमला कर दिया और मौजूद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन लोगों ने इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिस बलों के सहयोग से वह किसी तरह बच पाई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाने के दौरान उसके नाती निहाल कुमार सरेवार व निखिल सरेवार द्वारा छत पर से ईट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के सर पर पत्थर लगने की वजह से उनका सर फट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि आरोपी की बेटी अनिता राज जजवाड़े ने एएसआई चुन्नू प्रसाद मंडल के दाहिना हाथ की अनामिका अंगुली में जोर से दांत काट लिया। जिससे खून बहने लगा।

साथ ही उन लोगों ने उन्हें नाखून व दांत से नोचना शुरु कर दिया। घटना में एएसआई चुन्नू प्रसाद मंडल भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद आरोपी की पुत्री संतु उर्फ पल्लवी द्वारा एएसआई चुन्नू कुमार मंडल को गमछा से गला घोटने का प्रयास करने लगी। जिसे वहां मौजूद पुलिस बलों द्वारा किसी तरह बचाया गया। सभी आरोपी यहीं तक नहीं रुके उसके बाद आरोपियों ने रिखिया थाना प्रभारी का कॉलर पकड़कर धमकी देते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। घटना में घायल होने के बाद उन लोगों का खून घर के फर्श पर गिरा था। जिसे आरोपी की बेटियों द्वारा कपड़ा भीगा कर तुरंत साफ कर दिया गया। कड़ी मशक्कत करने के बाद किसी तरह पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस के साथ मारपीट करने व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।