पटना/संवाददाता। गर्दनीबाग छात्र समिति जेइई-नीट एग्जाम को लेकर छात्रों के समर्थन में उतरे हैं, समिति के सदस्यों के अनुसार जबतक देश में कोरोना के हालात सही न हों, तब तक परीक्षा नहीं कराई जानी चाहिए। छात्र भी ऐसी ही मांग उठा रहे हैं े कहीं बाढ़ है तो कहीं कोरोना से लॉकडाउन। ऐसे में छात्र परीक्षा सेंटर तक कैसे पहुंचेंगे, यह भी बड़ा सवाल है, वहीं छात्रों के माता-पिता कोरोना के बीच परीक्षा में शामिल होने को लेकर काफी चिंतित हैं े गर्दनीबाग छात्र समिति ने केंद्र सरकार अभी जेईई -नीट परीक्षा को स्थगित किया जाने की मांग की है।

समिति के अध्यक्ष यश राज सिंह ने इस वैश्विक महामारी और आपदा के घरी में बच्चो के स्वस्थ और भविष्य के साथ समझौता नहीं किए जाने की मांग की है, वहीं उपाध्यक्ष प्रसून गौरव ने कहा कि अगर सरकार यातायात की भी व्यवस्था करती है तो इस समय कोरोना जैसे महामारी बीमारी और बाढ़ जैसे हालात में सभी बच्चो को परीक्षा स्थल तक पहुंचने में कठिनाईयां का सामना करना पड़ेगा।

कितने बच्चो इस बीच में कोरोना? जैसे महामारी बीमारी के चपेट में आ जायेगे इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।