देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी निवासी प्रीति चौधरी  व उनकी कैंसर पीड़ित आठ वर्षीय बच्ची गीता को देवघर पहुँचते की त्वरित सहायता प्रदान की गई। उक्त मामले में रात्रि में बच्ची एवं उसकी माँ को सरस कुंज में रहने एवं खाने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी थी। साथ हीं कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बच्ची एवं माँ के स्वास्थ्य की जांच भी कराई गई थी। तत्पश्चात कोरोना प्रभावित लोगों की मदद कर रहे स्वयंसेवी संस्था द्वारा आज तड़के सुबह एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें उनके घर जमशेदपुर भेजा गया, जिससे उनमें काफी हर्ष था। इस दौरान महिला व बच्ची द्वारा जिला प्रशासन के साथ-साथ उनकी मदद करने वाले सभी समाजसेवियों व स्वयं सेवी संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके घर तक सुरक्षित भेजने की व्यवस्था करने हेतु धन्यवाद दिया गया।

इसके अलावा उपायुक्त द्वारा कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं एवं लोगो को धन्यवाद करते हुए कहा गया कि विपदा की इस घड़ी में जिस प्रकार आप सभी लोग आगे आकर गरीब, बेघर व निःसहाय लोगों की मदद कर रहे हैं, वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि इस संकट की घड़ी में जिस प्रकार विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी लोगों निजी संस्थान आदि के द्वारा असहाय एवं भूखे लोगो के सहायतार्थ भोजन, मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया जा रहा है एवं खाद्य सामग्री का होम डिलीवरी कर लोगों की मदद की जा रही है, वह वास्तव में अनुकरणीय है क्योंकि विपदा के घड़ी में हम सभी का यह फर्ज है कि अपने सामर्थ्य के अनुसार हम असहाय लोगों की मदद करें, ताकि हमारे साथ-साथ उनका भी जीवन निर्वाह हो सके।  साथ हीं उन्होंने सभी जिलावासियों से आग्रह किया कि सभी अपने घरों में सुरक्षित रहें एवं पूरी तरह से लाॅक डाउन का पालन करें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से कोरोना नामक इस महामारी पर हम जीत हासिल कर सकें।