• खबरों की तह तक की मुहिम का असर
  • पुलिस एसोसिएशन की जमीन से हटाया गया भू-माफियाओं का कब्जा
  • करीब 10 दिनों से जमीन पर कब्जा कर रह रहे थे कुछ लोग
  • एसोसिएशन द्वारा गेट में लगाए ताला को खोलकर उसमें लगा दिया था अपना ताला
  • खबरों की तह तक ने लगातार प्रकाशित की थी खबर

देवघर/संवाददाता।
पुलिस एसोसिएशन की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए कब्जा को हटवाने के लिए खबरों की तह तक द्वारा चलाई गई मुहिम आखिरकार कारगर साबित हुई। खबरों की तह तक द्वारा मामले को लेकर लगातार खबर प्रकाशित करने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटाकर अपना कब्जा किया गया। नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज मौजा स्थित उत्पाद विभाग कार्यालय के समीप बिग बाजार के सामने स्थित पुलिस एसोसिएशन की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए कब्जे को मंगलवार को ही हटा दिया गया। जमीन पर बने कमरे में रह रहे लोगों को पुलिस द्वारा खाली करा दिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा जमीन पर कब्जा कर गेट में अपना ताला लगा दिया गया। साथ ही जमीन के भीतर दर्जनों की संख्या में पुलिस के बैरिकेडिंग बैरियर को रखवा दिया गया है। उक्त जमीन पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है व उसकी निगरानी कर रही है।

साथ ही जमीन की चहारदीवारी में लगे गेट पर पुलिस एसोसिएशन की जमीन होने की बात भी लिख दी गई थी। बाद में जमीन पर चहारदीवारी में लगे गेट को भी पुलिस के मार्क लाल-ब्लू रंग से पेंट कर दिया गया। उक्त जमीन पर हर समय पुलिस बल मौजूद रहते हैं। जमीन के बाहर एक चदरा का बना ट्रैफिक पोस्ट भी रख दिया गया है। बता दें कि 10-12 दिन पूर्व उक्त जमीन की चहारदीवारी में लगे गेट के ताले को भू-माफियाओं के कुछ लोगों द्वारा काट दिया गया था और उसमें अपना ताला लगा दिया गया था। उक्त लोगों द्वारा गेट में पुलिस के मार्का लाल-ब्लू रंग को मिटा कर पेंट भी कर दिया गया था।

उसके एक दिन बाद पुनः कुछ लोगों ने वहां पर पहुंचकर जमीन पर मौजूद गुमटी से बिजली का कनेक्शन लेकर कटर मशीन से गेट में लगे ताले को पुनः काट दिया था और उसमें नया ताला लगा दिया था। जिसके 1 दिन बाद जमीन में बने कमरों में दो लोगों को प्रवेश करा दिया गया था और दोनों लोग उसी कमरे में रह रहे थे। जबकि अन्य कई लोग भी वहां नजर आते थे। मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा एसपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था। जिसके बाद एसपी द्वारा मामले की जांच का जिम्मा नगर थाना को दिया गया था। उसी क्रम में पुलिस द्वारा वहां रह रहे लोगों को हटाकर जमीन पर अपना कब्जा स्थापित किया गया।

धीरे-धीरे जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे थे लोग

बता दें कि पुलिस एसोसिएशन की जमीन पर वर्षों से कई पक्ष के लोग अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं। जबकि पुलिस के अनुसार उन्हें 22 कट्ठा जमीन दान में मिली है। जिसपर पूर्व से पुलिस क्वाटर व साइबर थाना मौजूद है। उक्त जमीन पर निर्मित पुलिस क्वाटर में वर्षों से पुलिस अधिकारी रह रहे हैं। उक्त 22 कट्ठा जमीन में कुछ हिस्सा पुलिस एसोसिएशन के कार्यालय के लिए छोड़ा गया था। जिसपर पुलिस द्वारा चहारदीवारी का निर्माण नहीं कराया गया था। 2017 में नगर निगम उक्त जमीन को अपना बताते हुए उसपर पार्किंग का भी निर्माण करवा रही थी। उस समय भी पुलिस एसोसिएशन ने विरोध किया था। बाद में नगर निगम को अपने पैर पीछे करने पड़ गए थे।

उसके बाद 2017 में ही पुलिस एसोसिएशन द्वारा उक्त जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया गया था। 2018 में पुलिस एसोसिएशन द्वारा उक्त जमीन पर बनी चहारदीवारी में गेट लगाकर उसको पुलिस के मार्क लाल-ब्लू रंग से रंगकर उसमें अपना ताला लगा दिया गया था। इस दौरान जमीन पर एस्बेस्टस के दो कमरे भी बनवाए गए थे। साथ ही पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी जमीन पर अपनी निगरानी भी बनाए हुए थे। लेकिन उसी बीच कुछ भू-माफियाओं द्वारा अपना दावा प्रस्तुत करते हुए जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास किया जा रहा था।

खबरों की तह तक ने लगातार चलाई मुहिम

देवघर में भू-माफियाओं का जो खेल चल रहा है। उसको लेकर खबरों की तह तक अखबार लगातर मुहिम चला रहा है। देवघर के भोले-भाले लोगों की जमीन जिस तरह से भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने व खरीद-बिक्री करने का कार्य किया जा रहा है। यह किसी की भी नजरों से ओझल नहीं है। भू-माफिया कुछ अधिकारियों के साथ मिल कर संथाल परगना टेनेंसी एक्ट का उलंघन करते हुए धड़ल्ले से नहीं खरीद-बिक्री होने वाली जमीन को भी खरीदने बेचने का काम किया जा रहा है। यहां तक ही नहीं भू-माफियाओं द्वारा शहर के कई सरकारी जमीनों को भी अवैध तरीके से बेच दिया गया है।

देवघर में भू-माफियाओं का मनोबल कितना बढ़ा हुआ इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनके द्वारा पुलिस एसोसिएशन की जमीन पर भी कब्जा करने का प्रयास किया गया। बेखौफ होकर भूमाफिया के लोगों ने नगर थाना, साइबर थाना, महिला थाना, ट्रैफिक थाना, पुलिस क्वार्टर व उत्पाद विभाग के कार्यालय के समीप स्थित पुलिस एसोसिएशन के कब्जे में मौजूद जमीन की चहारदीवारी में लगे गेट के ताले को काट दिया और उसमें अपना ताला लगा दिया। वह यहीं तक नहीं रुके उन्होंने उस जमीन पर बने कमरे में अपने दो लोगों को रहने के लिए प्रवेश करा दिया। जिन्होंने वहां रहना शुरू कर दिया।

हालांकि बाद में पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाया गया। इस मुद्दे को लेकर खबरों की तह तक ने लगातार खबर प्रकाशित की। अखबार ने मामले के एक-एक पहलू से संबंधित जानकारी पाठकों तक पहुंचाने का कार्य किया है।

  • शेष अगले अंक में