• सूचना जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा लोगों को किया जा रहा है जागरूक

देवघर : नैंसी के निर्देशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा वाहन के माध्यम से देवघर जिला शहरी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर कोरोना वायरस से जुड़ी विस्तृत जानकारी माईकिंग के माध्यम से दी जा रही है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने हेतु कोरोना वायरस से बचाव संबंधित पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री भी आमजनों में वितरण किया गया। इसी के तहत शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से जुड़ी भ्रांतियों से संबंधित माईकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया।


इसके अलावे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व इसके लक्षण से अवगत कराया गया। साथ हीं जानकारी दी गयी कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा, संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से जैसे छूने या हाथ मिलाने से, संक्रमित सामाग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक छूने से। वहीं बचाव के उपाय संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें, सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से बचें, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लें एवं घर में आराम करें। साथ हीं प्रयास करें कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचा जाय।