देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को नोवल कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा हेतु आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि भारत के केरल, दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर शहरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है, किन्तु राज्य में सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने की जरूरत है। अतः इस संदर्भ में निम्नलिखित बिन्दुओं पर आवश्यक कदम उठाते हुए कोरोनावायरस के प्रसार एवं रोकथाम हेतु अपील की है।

  1. चीन राष्ट्र, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, इटली, ईरान, वियतनाम, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, हांगकांग, नेपाल से आये हुए Travelling Passengers की सूचना प्राप्त होने पर यात्रियों के स्वास्थ्य की सतत् निगरानी हेतु संभावित लक्षण दिखने पर उनका उपचार कर सूचना जिला अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला सर्विलेंस ईकाई-एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, Integrate Diseasse Survellance Programme (IDSP) को ईमेल-idspjharkhand2@gmail.com पर सूचित करेंगे।
  2. उपरोक्त देश से आये हुए यात्रियों के स्वास्थ्य जांच की सतत् निगरानी के दृष्टिकोण से 28 दिनों तक पृथक देखभाल (Home Quaranatine) में रखा जाना अपेक्षित है।
  3. अपने अस्पताल तथा निजि क्लिनिक के खास जगहों यथा-Hand railings, Desktop, Switches, Plastic items, Reception counter, Door knobs तथा अन्य toch Surfaces को प्रतिदिन ।Alcohol based sanitizer से साफ-सुथरा रखवाना सुनिश्चित करेंगे।
  4. उपर्युक्त वर्णित देशों के यात्रा किये हुए अथवा संभावित बीमारी के लक्षण दिखने पर अग्रतर जांच हेतु तत्काल दूरभाष संख्या – 2261000/2261856 एवं मोबाईल नम्बर 9955837428 पर आई0डी0एस0पी0 कार्यक्रम को सूचित करें।
    इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नवीन कोरोनावायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु संभावित यात्रियों की सतत् निगरानी करते हुए कृत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।