गया/संवाददाता : गया शहर में कोरोना फाइटर्स को बुद्धिजीवियों ने तरह-तरह के अपनी बुद्धि विवेक से कोरोना वायरस घातक बीमारी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर देश के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी के लिए गया वासियों ने अपनी कला से कलाकृतियां के माध्यम से समर्थन दे रहे हैं। युवा जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भोला यादव अपने आवास के आस-पास जगहों पर पेंटिंग बनवा कर लोगों के बीच संदेश देने का काम कर रहे हैं। कोरोना बीमारी से बचने के लिए घर में रहने की बात कह रहे हैं। कोरोना भागेगा आप घबराएं नहीं, सुरक्षित घर में रहे।


इस संदर्भ में युवा कलाकार सुशांत सिंह उर्फ आनंद आर्य ने बताया कि कोरोना वायरस बीमारी चीन से शुरूआत हो कर पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। इसको लेकर पूरे देश के पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी जिस तरह से अपनी योगदान देश के लिए दे रहे हैं। यह सराहनीय कदम है। उन्हीं के सम्मान में हम लोगों ने कुछ दिन पहले फूलों का माला पहनाकर पुलिसकर्मी पर फूलों की वर्षा कर। उनके सम्मान में स्वागत किया गया था। युवा जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भोला यादव के नेतृत्व में लोगों को पानी पीने की व्यवस्था, खाद सामग्री, बिस्किट आदि लोगों तक मुहैया करा रहे हैं।