-: पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में QRT टीम को दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण :-

देवघर/विनय कुमार केशरी: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, डाबर ग्राम, जसीडीह में कोविड-19 के संक्रमण की संभावना एवं इसके प्रसार के रोकथाम व बचाव हेतु देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड स्तर पर इमीडियेट रेस्पांस के लिए क्यु. आर. टी. सदस्यों को उक्त कार्य करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान चिकित्सकों की टीम द्वारा इस दल में शामिल सदस्यों को जानकारी दी गयी कि किस प्रकार उन्हें अपने-अपने आवंटित कार्य क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर अस्पताल तक मरीज को लाना है एवं यदि ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है कि उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति बाहर से हाल-फिलहाल आया है तो संबंधित व्यक्ति के बारे में पता कर उसी पूरी व्यक्तिगत जानकारी व ट्रैवेल हिस्ट्री पता करना है एवं अस्पताल ले जाकर उसकी स्वास्थ्य जाँच कराना व उसे क्वेरेनटाईन करना है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा क्यू आर टी दल के सदस्यों को उनके कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।


ज्ञातव्य है कि देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड स्तर पर इमीडियेट रेस्पांस के लिए इस टीम का गठन किया गया है, जिसके तहत देवघर नगर निगम के कुल 36 वार्डों के लिए पांच सदस्यीय 18 टीमें गठित की गयी हैं एवं प्रत्येक टीम के क्षेत्र अन्तर्गत दो-दो वार्ड होंगें। इसके अलावा देवघर प्रखंड हेतु कुल 03 टीमें गठित की गयी हैं। इन दलों में सदस्य के तौर पर पारा शिक्षक, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, सहिया एवं चौकीदार को शामिल किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर कार्य करेंगे एवं पर्यवेक्षकों द्वारा समय-समय पर इनके कार्यों का पर्यवेक्षण कर इन्हें आवश्यक सहयोग किया जाएगा।


इस मौके पर उपरोक्त के अलावे जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, अंचलाधिकारी देवघर अनिल कुमार, डॉ. विधु, डॉ. मनीष, डॉ अंजुला मुर्मू व अन्य चिकित्सक सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कर्मी एवं इस टीम के सदस्य, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थें।