देवघर : स्थानीय लोगों से जिला प्रशासन को मिल रही शिकायतों कि राशन दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री की जा रही है एवं ग्राहकों से मनमाना राशि वसूली जा रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर द्वारा आज लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट, बाजार समिति सहित कई खुदरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने खाद्य पदार्थ क्रय कर रहे लोगों से बातचीत कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ हीं उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सामानों का क्रय खरीदने का निर्देश दिया। इसके अलावे दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि वे अपने दुकानों के सामने खाद्य पदार्थों का रेट चार्ट लगाएं एवं उसी के अनुसार विक्रय करें। कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक राशि ग्राहकों से नहीं वसूलेंगे। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर विक्रेताओं पर सख्त कानून कार्रवाई के साथ दुकान सील कर दी जाएगी।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शहर के कई चौक-चौराहों पर घूम रहे बाइक सवारों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए, उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए वापस घर लौटा दिया गया। इस दौरान उन्होंने बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा यह लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रख कर हीं किया गया है, जिसमे सभी का सहयोग आपेक्षित है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालन करें एवं अपने घरों में हीं सुरक्षित रहें। जब तक नितांत आवश्यकता न हो, लोग भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचे एवं घर पर हीं समय बिताएं। किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने पर उससे कम से कम एक मीटर की दूरी बनायें रखें, क्योंकि सर्तकता हीं वास्तव में कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है एवं स्वयं को अलग रखना हीं सबसे बेहतर उपाय है। आप इस गंभीरता से लें। सामाजिक रूप से अपने आप को बिल्कुल अलग रखना इससे बचने का बेहतर उपाय है इसलिए आप सभी अपने आप को सामाजिक रूप से अलग रखें एवं बहुत आवश्यक होने पर हीं अपने घरों से बाहर न निकलें। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व इसके लक्षण संबधी विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया गया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें एवं अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें। अपने आँख, नाक, मुंह को न छुएँ एवं सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें साथ हीं घर पर हीं अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। प्रयास करें कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें एवं कोई भी दुकानदार मौका का फायदा उठाते हुए सामानों की कालाबाजारी न करें और न हीं निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर सामानों की विक्री करें।

इसके अलावा उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर वस्तुस्तिथि का जायजा लिया जा रहा है एवं लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में हीं सुरक्षित रहें।
इसके दौरान उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आई.ए.एस रवि आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।