चंदवा/लातेहार/बद्री गुप्ता : चंदवा प्रखंड के बरहमणि में हुई कार और बाइक में जोरदार टक्कर तीन लोग हुए घायल जिसमे दो की हालत गभीर.
चंदवा प्रखंड के बरहमणि N75 चंदवा लातेहार मुख्य पथ पर हुंडई कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिसमे तीन लोग को गभीर चोटे आई है. वहाँ के लोगो द्वारा बताया गया कि बाइक सवार सासंग से बरहमणि अपने घर आरहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आरही हुंडई कार ने बरहमणि स्कूल के पास सामने से जोरदर टक्कर मार दी. जिसमे बाइक में सवार 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसेके बाद तुरंत स्थानिए लोगो के द्वारा उपचार केलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनो की हालत नाजुक बताई जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफेर कर दिए गए हैं. सभी घायल लोग आमिर अंसारी पिता मो हिदायतुल्ला (ब्राह्मणी) माजिद अंसारी, पिता मुस्तकीम अंसारी, मो रिज़वान (शमशुल अंसारी) सभी घायल ब्राह्मणी निवासी है.