Your SEO optimized title

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिवस पर शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिवस पर शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

बसंतराय/संवाददाता। इस वक्त जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है, वहीं दूसरी तरफ भारत और चीन के बीच पिछले कई वर्षों से चला आ रहे। आपसी समझौते के बेड़ी को तोड़ दोनों देश युद्ध के कगार पर खड़ी हो गयी है। मालूम हो कि बीते दिन चीनी सैनिकों ने सीमा पर डटे भारतीय सैनिकों पर कंटीलायुक्त लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थर से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी किया। जिसमें हमारे देश के 20 वीर जवानों ने अपनी शहादत देश के सीमाओं पर देश के नाम कर दी।

वहीं इतनी बड़ी आपदा झेल रहे देश और उन वीर जवानों के नाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकतार्ओं ने पार्टी के निदेर्शानुसार पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया। इसी क्रम में बसंतराय प्रखंड मुख्यालय में भी पार्टी के तमाम कार्यकतार्ओं ने दो मिनट का मौन धारण कर देश के वीर सपूतों को नमन किया। साथ ही शहीद परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस इस बार शहादत दिवस के रूप में मनाने का आदेश पार्टी के द्वारा दिया गया है। जिसके अंतर्गत गोड्डा जिला के बसंतराय प्रखंड मुख्यालय इसका आयोजन किया गया। हमारी संवेदनाएं देश के तमाम उन शूरवीरों के साथ है। जो देश के नाम अपनी जान की बलि दे दिए हैं।

कांग्रेस पार्टी का पूरा परिवार उन शहीद परिवारों के साथ खड़ी है। मौके पर संथाल परगाना के जोनल प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष ज्योतिंद्र कुमार झा, बसंतराय प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम, जिला महासचिव मोहम्मद हासिम, जिला सचिव अशोक यादव, राजद के जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अंजर अहमद, गुलरेज खां सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!