बरवाडीह/बद्री गुप्ता : बरवाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के एकाउंटेंट मुकेश भारती रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। उन्हें लापता हुए दो दिन हो गए, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नही चल पाया है। लापता होने के कारणों का सुराग नही मिलने से उनके घर के परिजन काफी परेशान हैं। वह बरवाडीह के ठूठकुसुम में घर बनाकर पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं। उनकी दो लड़की है। वह चंदवा के बरवाटोली के रहने वाले हैं। वर्ष 2005 से कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। पत्नी रूपम कुमारी भारती ने बरवाडीह थाना में गुरुवार की रात पति एकाउंटेंट मुकेश भारती के लापता होने के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पत्नी रूपम भारती ने बताया कि एक अगस्त को सुबह साढ़े पांच बजे मैं और पति मुकेश भारती बच्ची को स्कूल भेजने के लिए बस में चढ़ाने गए थे। बच्ची को बस में चढ़ाकर मैं घर वापस लौंट गई और उनका पति मुकेश कस्तूरबा गांधी स्कूल की ओर मुख्य रास्ते से आगे चले गए। वह उधर ही प्रायः मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। वह थोड़ी देर बाद घर आए और कपड़ा पहनकर बिना मोबाइल और पर्स लिए कुछ बोले फिर चले गए। इसके बाद वह घर वापस नही लौट पाए हैं। इसके बाद थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मुकेश भारती किस वजह घर से निकल कर कहां गए ,या फिर किसी अन्य के साथ गए,यह अभी तक पुलिस,परिजन एवं लोगो के लिए रहस्य ही बना हुआ है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि लापता हुए एकाउंटेंट मुकेश का पता लगाया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

लापता से पहले एक व्यक्ति के साथ थे मुकेश

बरवाडीह के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के एकाउंटेंट मुकेश भारती लापता होने से थोड़ी देर पहले एक युवक के साथ थे। पुलिस और परिजनों ने बताया कि जान पहचान के उक्त युवक की बाइक से दोनो एक ईंट भट्ठा पर भी गए थे।