Your SEO optimized title

करंट की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत, 3 लोग झुलसे

करंट की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत, 3 लोग झुलसे

गढ़वा : रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से एक इंजीनियर अमरजीत कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार की है। दरअसल, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बालचौरा में पुल निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर सोमवार सुबह ट्रेलर पर पोकलेन लेकर वापस गढ़वा की ओर आ रहे थे। रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव के पास मेन रोड पर हाईटेंशन का तार को बांस के सहारे ऊंचा कर ट्रेलर को पार करा रहे थे।

इसी दौरान बांस से तार छूटकर पोकलेन के संपर्क में आ गया और पूरी गाड़ी में बिजली दौड़ पड़ी। नीचे से गाड़ी पार करने का डायरेक्शन दे रहे इंजीनियर अमरजीत की मौत मौके पर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रेलर का ड्राइवर, खलासी सहित तीन अन्य लोग झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही रमला वीडीओ प्रवीण कुमार, जेई रंजीत वर्मा, पंचायत सचिव विजय कुमार यादव, मुखिया ललन चौधरी सहित पुलिस प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा तथा मृतक इंजीनियर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!