Your SEO optimized title

ओप्पो ने पेश की नई वॉटरफॉल स्क्रीन की ऑफिशियल इमेज, इसमें न नॉच है न बेजल

ओप्पो ने पेश की नई वॉटरफॉल स्क्रीन की ऑफिशियल इमेज, इसमें न नॉच है न बेजल

गैजेट डेस्क : चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने सोमवार को अपनी नई इनोवेटिव ‘वॉटरफॉल स्क्रीन’ को पेश कर दिया है। इस डिस्प्ले की सबसे खास बात यह है कि इसमें न नॉच है न ही बेजल है। ओप्पो की इस वॉटरफॉल स्क्रीन को कर्व्ड-एज डिस्प्ले कहा जा रहा है जो सैमसंग और हुवावे के फ्लैगशिप फोन में देखने को मिल चुकी है।
कंपनी ने इसके डमी फोन का पेश किया जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका फ्रंट पैनल लगभग बेजललेस होगा। फोन में साइड में किसी भी तरह के बटन देखने को नहीं मिलते। इसके अलावा फोन में कैमरे के लिए भी कोई नॉच देखने को मिलेगा।
ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन ने ओप्पो की वॉटरफॉल स्क्रीन तकनीक की ऑफिशियल तस्वीरें जारी की। इसमें डिस्प्ले को एज के ओवर प्लो के तरह दिखाई दे रहा है जैसे कोई वॉटरफॉल नजर आता है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 2019 के मध्य में आने वाले ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है।
ओप्पो की वॉटरफॉल स्क्रीन के फ्रंट पैनल पर फ्रंट कैमरे के लिए किसी भी तरह का नॉच और कट-आउट देखने को नहीं मिलता। जिसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें इन-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी या पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोड्यूल दे सकती है। कंपनी ने अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी को पिछले महीने शोकेस किया था और कहा था कि यह कस्टम मेड डिस्प्ले होगी जिसमें यूजर अपनी सुविधा के अनुसार फ्रंट कैमरा छुपा सकेगा।
भारतीय बाजार में ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो के3 लॉन्च किया है। यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोड्यूल, ,स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 16,990 रुपए से शुरू होती है।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!