सीसीएनए रैयत ग्रामीण को नौकरी मुआवजा नहीं देने पर ग्रामीणों ने किया जमीन देने से इनकार

लातेहार : बालूमाथ थाना अंतर्गत संचालित मगध कोल माइंस इसलिए बंद पड़ी है इसकी जानकारी देते हुए कोयला उत्पादन पीपीआर कंपनी के मैनेजर श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि विगत 9 अप्रैल से कोयला उत्पादन बंद है वही मगध फेस 3 + 2 कोल माइंस बीते 16 अप्रैल से बंद है इसका कारण बताते हुए बताया कि ग्रामीणों ने खनन के लिए जमीन देने से इंकार कर दिया है जिसके चलते कोयला उत्पादन बंद पड़ी हुई है।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कोलवरी खुले लगभग एक वर्ष हो गया है पर सीसीएल ने अभी तक हम विस्थापित रयत मजदूर को नौकरी और मुआवजा नहीं दिया गया है जबकि सीसीएल ने फुलवारी खुलने के तुरंत बाद नौकरी मुआवजा देने की बात कही थी बता देंगे बीते 1 माह पूर्व भी ग्रामीणों ने नौकरी मुआवजा के लिए सीसीएल को जमीन देने से इनकार कर दिया था जिसके चलते लगभग 15 से 20 दिन कोयला उत्पादन कार्य बंद था!

सीसीएल द्वारा नौकरी मुआवजा यथाशीघ्र देने की आश्वासन देकर चालू करवाया गया था पर कुछ दिन बीत जाने के बाद रैयत ग्रामीणों ने जमीन देने से इंकार कर दिया है जिससे पुनः कोयला खनन कार्य जमीन के अभाव में बंद हो गया है सारी मशीने खड़ी हैं।