देवघर/रमेश चंद्र झा । देवघर नगर कांग्रेस अध्यक्ष रवि केशरी का कहना है कि लगातार हो रहे संतों पर हमले किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं। एक संत की सरकार में संतों की हत्या होना सवाल खड़े करता है।श्री केशरी ने कहा कि बुलंदशहर के संत जगदीश दास और सेवादास की निर्मम हत्या करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये| संतों की हत्या के मामले में सीबीआई से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि संत सदा दुनिया के भले की सोचता है। अगर उस पर भी हमले होंगे तो सनातन धर्म की सुरक्षा कैसे होगी। संतों की सुरक्षा से ही सनातन धर्म की सुरक्षा हो सकेगी। संतों की हत्या की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि मानवधर्म निभाने के लिये लोगों को आगे आना होगा। इससे संत और सनातन धर्म की सुरक्षा हो सकेगी।श्री केशरी ने आगे कहा कि संतों और सन्यासियों पर हमले होना घोर निंदनीय हैं|

केंद्र और राज्य सरकारों को संतों पर हमले रोकने के लिए कठोर कदम उठाना चाहिये | साथ ही संतों और धर्माचार्यों की सुरक्षा के लिये कठोर कानून बनाना चाहिए। उन्होंने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि  बुलंदशहर के संतों के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी दी जाये| जिससे कि आगे कोई भी ऐसी हिमाकत न कर सके।श्री केशरी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सामने आकर घटना की साजिश और प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते ये कहा कि  भाजपा शासित राज्यों में साधु-संतों और धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंनें   कहा, कि इन शिवभक्त साधुओं की हत्या से धर्म में आस्था व मानवता में विश्वास रखने वालों को बहुत पीड़ा हुई है।