पाकुड़/संवाददाता: एक दूसरे के बीच पारस्परिक दूरी बना के रखे। उक्त बातें पाकुड़ डीसी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। झारखण्ड राज्य भी इस महामारी ने व्यापक रूप ले लिया है। इसी क्रम में पाकुड़ जिला अन्तर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली बिमारी से प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य की सतत् निगरानी करते हुए उन्हें 14 दिनों तक अस्पताल में क्वारंटाइन किया जा रहा है।


कोरोना वायरस को रोकने हेतु व्यक्तियों के बीच सोशल डिस्टेनसिंग (पारस्परिक दूरी) बनाया जाना अतिआवश्यक है। इस बाबत उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिलावासियों से पारस्परिक दूरी एक दूसरे के बीच बनाएं रखने की अपील की। उन्होंने आने वाले दिनों में और सर्तक रहने की बात कहीं। उन्होंने सभी से किसी भी तरह के भीड़ का हिस्सा नहीं बनने की अपील की। बहुत जरूरी होने पर ही सड़कों पर मास्क (रुमाल – गमछा आदि) लगाकर बाहर निकले। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से हमें डरने की जरूरत नहीं है, हम सर्तक रहकर ही इस महामारी से लड़ सकते हैं। उन्होंने आम लोगों से प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया।