मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि अगर उन्हें हॉलीवुड में अच्छे अवसर मिलते हैं तो वहां वह काम करना पसंद करेंगी. आलिया एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से जल्द ही तेलुगु फिल्म उद्योग में दस्तक देने जा रही हैं. उनका कहना है कि किसी भी नए फिल्म उद्योग में प्रवेश करना मुश्किल है. आलिया ने बताया, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि मैं कभी हॉलीवुड जाऊंगी और जल्द ही जाऊंगी. यह बिल्कुल एक नए उद्योग में कदम रखने जैसा है और यह आसान तो बिल्कुल नहीं होगा. मुझे यह करना है.’’ अभिनेत्री फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्म ‘कलंक’ के प्रचार में व्यस्त हैं। वह अभी ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रही हैं. वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान के साथ काम करेंगी.