देवघर : उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर के द्वारा आज सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा संबंधी विषयों पर सिविल सर्जन और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल के घायल चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गयी। साथ हीं उनके द्वारा सदर अस्पताल में चिकित्सकों के सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करते हुए चिकित्सकों की टीम को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा उनके द्वारा निदेशित किया गया कि चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ के सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति न हो।

तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर द्वारा मृतक ख़ुशी केसरी के परिवार द्वारा डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की कथित घटना के बारे में पूछताछ कर उक्त मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। साथ हीं उनके द्वारा निदेशित किया गया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले की पूरी जाँच की जाए एवं इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि जांच के दरम्यान कोई भी महत्वपूर्ण तथ्य न छुटे एवं जाँच के आधार पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए।